विवाहिता से मारपीट पीहर पक्ष के लोगों को किया मारपीट कर घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के बड़ौदा मेंव थाना अंतर्गत स्थानीय गांव खेडला मैं एक विवाहिता से मारपीट के बाद उसके पीहर पक्ष के लोगों को लाठी फरसी से हमला गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिम एक महिला को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अलवर के 200 फीट रोड निवासी हसीना की पुत्री जमशीदा का विवाह बड़ौदा मेंव स्थित खेड़ला निवासी बादल के साथ हुआ था शनिवार दोपहर जमशीदा की सास जो की स्कूल में खाना बनाने का काम करती है उसने घर से अपनी बहु जमशीदा से खाना मंगवाया लेकिन रोजा करने की वजह से जमशीदा स्कूल नहीं जा पाई जिसको लेकर उसके ससुर सकुर और ताई ससुर मन्नू सहित अन्य ने जब सीधा के साथ जमकर मारपीट की सूचना पर पहुंची जमशीदा की मां हसीना और पिता जमशेद और भाई इलियास पर भी उन्होंने लाठी फरसी से हमला कर दिया जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए हैं वहीं हसीना को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।






