स्वस्ति धाम जहाजपुर में दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 22-23 मार्च को संपन्न

Mar 24, 2025 - 22:20
Mar 24, 2025 - 22:21
 0
स्वस्ति धाम जहाजपुर में दो दिवसीय  जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 22-23  मार्च को संपन्न

भीलवाड़ा (कमलेश जैन)

 श्री 1008 दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर भीलवाड़ा में परम पूज्य गणिनी आर्यिका  रत्न 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में  22- 23 मार्च 2025 को दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
 जैन  पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि उक्त अधिवेशन में भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद, महेंद्र कुमार जैन गुड वाले कोटा, पारस चैनल डायरेक्टर विनोद जैन टोरड़ी, श्रीमती उर्मिला गांधी पत्नी श्री हंसमुख गांधी इंदौर, बिजोलिया तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री नरेंद्र जैन बिजौलिया,स्वस्ति धाम  क्षेत्र कमेटी के महामंत्री ज्ञानेंद्र जैन आदि पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित  किया।
 मंगलाचरण डॉ कल्पना जैन नोएडा एवं सत्येंद्र जैन संगीतकार जहाजपुर द्वारा किया गया ।अधिवेशन में अतिथियों का स्वागत महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र महावीर जैन सनावद, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ,राष्ट्रीय संरक्षक  हंसमुख गांधी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन , राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री अकलेश जैन,  राष्ट्रीय मंत्री राकेश जैन चपलमन कोटा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेंद्र बैराठी,  राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनीष विद्यार्थी,    सुरेंद्र प्रकाश जैन, कार्यक्रम संयोजक नवीन जैन जहाजपुर आदि ने किया ।

22 मार्च को प्रथम सत्र में तीर्थ  संरक्षण में पत्रकारों की भूमिका में योगदान विषय पर रेखा जैन इंदौर ,दिलीप जैन जयपुर, राजेश पंचोली ऋषभदेव ,महेंद्र बैराठी जयपुर, राजेश जैन कोटा, अभिषेक जैन रामगंज मंडी, मनीष जैन उदयपुर ,राजा बाबू गोधा, डॉक्टर कल्पना जैन नोएडा , शशांक सिंघई कोटा, आदेश सेठ गढ़ाकोटा, राजेश रागी वगस्वाह, अकलेश जैन अजमेर, मनोज सोनी निंबाहेड़ा ,विमल बज जयपुर , अतिशय क्षेत्र पदमपुरा के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन दोसा, राजकुमार जैन कोठारी जयपुर आदि ने तीर्थ के संरक्षण में कहा कि तीर्थों पर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना हो,तीर्थ क्षेत्र आत्मनिर्भर  बने,  जैन कर्मचारी हों उनको उच्च शिक्षा मिले आदि चिंतन और मंथन हुआ ।
तीर्थ संरक्षण में पत्रकारों की भूमिका के संबंध में प्रकाश डालते हुए 
मुख्य वक्ता के रूप में  राजेंद्र महावीर जैन सनावद ने कहा कि तीर्थों पर बाल संस्कृति संस्कार केन्द्रों की स्थापना हो  जहां पर 8 वर्ष के बच्चों को संस्कारित किया जाए , तीर्थों के माध्यम से धर्मार्थ कार्य होने चाहिए ।
पूज्य गणिनी आर्यिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि पत्रकार जब लिखता है तो उसे ऐसा लगना चाहिए कि किसी सागर में डुबकी लगाकर आया हो, पूज्य माताजी ने निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दिया, तीर्थ संरक्षण के संबंध में पूज्य माताजी ने कहा कि बड़े तीर्थ को छोटे  5 तीर्थों को गोद लेना चाहिए ताकि प्राचीनता, ऐतिहासिकता कायम रह सके , तीर्थ का संरक्षण व संवर्धन हो सके।
23 मार्च को  जैन पत्रकार महासंघ के परम संरक्षक विनोद जैन टोरड़ी कोटा  सहित नवीन सदस्यों का सम्मान किया गया ।
 युवा परिषद बुलेटिन, जैन गजट, श्रीफल न्यूज़ समाचार पत्र, महासंघ का परिचय फोल्डर का विमोचन एवं विभिन्न जैन पत्र पत्रिकाओं का विमोचन किया गया ।राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन 2025 पढ़ा।
   रमेश जी तिजारिया ने स्वागत उद्बोधन में कहां की महासंघ जैन पत्रकारों के अपने कार्य कर रहा है , श्रेष्ठ व विशिष्ट पत्रकारों को सम्मानित करता है उनके हितों के लिए सदैव समाज में राज्य के स्तर पर प्रयास करता है ।
राष्ट्रीय संरक्षक हंसमुख गांधी ने कहा कि पत्रकारों का निर्भीक होकर काम करना चाहिए ,संत और पंथवाद के बिना सकारात्मक व प्रमाणित समाचार प्रकाशित करवाने चाहिए ,उन्होंने  तीर्थ संरक्षण में चल रही गुल्लक योजना का प्रचार प्रसार करने पर भी जोर दिया ।
इस अवसर पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन  संघ मथुरा का पाक्षिक पत्र जैन संदेश  को सर्वाधिक प्राचीन जैन समाचार पत्र होने पर अविराम कर्मयोगी जैन रत्न  , समाज भूषण राजेंद्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार से महासंघ द्वारा नकद राशि ,प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया, इसके प्रदाता शैलेंद्र-- निशांत गोधा समाचार जगत परिवार जयपुर है।प्रशस्ति  व परिचय का वाचन दिलीप जैन जयपुर ने किया।
   द्वितीय पुरस्कार प्रज्ञा पुंज, चतुर्थ पट्टाचार्य योगीन्द्र सागर स्मृति में जैन पत्रकारिता पुरस्कार ब्र डॉ सविता जैन अधिष्ठात्री  दिगंबर जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ रतलाम को जैन जगत में भारतीय  संस्कृति के उन्नयन पर प्रचार प्रसार में अतुल्य योगदान, सामाजिक क्षेत्र में लेखन, अध्ययन, मनन, चिंतन आदि कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए  नकद राशि शाल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया , पुरस्कार प्रदाता डां ,अनुपम जैन इन्दौर परिवार ।
  तृतीय पुरस्कार बागड़ गौरव ,कलिंजरा रत्न, देहदानी  श्री सोहनलाल गांधी स्मृति पुरस्कार  जैन पत्रकारिता पुरस्कार से अभिषेक जैन  रामगंज मंडी व राजेश जैन रागी वरिष्ठ पत्रकार वगस्वाहा, मध्य प्रदेश को नकद   राशि, शाल, प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया , पुरस्कार प्रदाता  हंसमुख गांधी इन्दौर परिवार ।
इस अवसर पर तीर्थ कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद ने तीर्थों  के संरक्षण में जो कार्य किया जा रहे हैं उन पर प्रकाश डाला ,शरद जैन महालक्ष्मी दिल्ली   ने सभी पत्रिकारों से कहाकि तीर्थो के संरक्षण में अपना योगदान दें आदि पर प्रकाश डाला।
   कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन चपलमन कोटा ,राजेंद्र महावीर जैन  सनावद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों व स्थानों से यथा जयपुर, अजमेर, कोटा, सनावद ,छतरपुर, इंदौर, गढ़ाकोटा ,ऋषभदेव, खैरवाड़ा, फलासिया, भीलवाड़ा, उदयपुर, बिजोलिया, विजयनगर , शाहपुरा, रामगंज मंडी ,ललितपुर, फागी, नोएडा, दिल्ली ,बड़नगर ,सागर ,बंडा, शाहपुर(मप्र)   ,फिरोजाबाद ,नैनवा ,बूंदी, इटावा,   आदि अनेकों स्थानों से पत्रकारों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल कराया। सभी उपस्थित पत्रकारों को स्वस्ति धाम  समिति द्वारा सुंदर स्वस्ति धाम प्रतीक के रूप में गिफ्ट, दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।
 आभार व्यक्त किया कार्यक्रम संयोजक नवीन जैन जहाजपुर व   राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर  ने।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................