कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलक्टर कार्यालय नगर परिषद कार्यालय से पुराने कन्या महाविद्यालय में हुआ शिफ्ट
अब पुराने कन्या महाविद्यालय से संचालित होगा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय

जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया कार्यालय का उद्घाटन
नए कार्यालय भवन में आमजन की सुगमता एवं सुविधा का रखा गया है ध्यान- जिला कलक्टर
कोटपूतली-बहरोड़, (26 मार्च/भारत कुमार शर्मा) जिला कोटपूतली-बहरोड़ के नये कार्यालय भवन को बुधवार को पुराने कन्या महाविद्यालय कोटपूतली में शिफ्ट किया गया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने हवन व विधि विधान से पूजा अर्चना कर नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है की नया कलक्ट्रेट कार्यालय अब सराय मोहल्ला, जनाना अस्पताल के पास स्थित पुराने कन्या महाविद्यालय भवन में संचालित होगा। इससे पूर्व कार्यालय नगर परिषद कार्यालय में संचालित किया जा रहा था।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोटपूतली- बहरोड़ के नए जिले के रूप में स्थापित होने के साथ ही शुरुआत में जहां सही स्थान मिला वही कलेक्ट्रेट व अन्य विभागीय कार्यालयों का संचालन प्रारंभ किया गया। जिससे कि जिले से संबन्धित कार्य प्रारंभ हो सके। नगर परिषद कार्यालय में स्थान की सीमितता व तीसरी मंजिल पर होने के चलते कई बार आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आमजन की सहूलियत को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय को यहां से उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक जिले में मिनी सचिवालय नहीं बन जाता तब तक जिला कलेक्टर कार्यालय व अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय यहीं से सुचारू रूप से संचालित होंगे। अब जिलेवासी आसानी से कलक्टर कार्यालय से संबंधित अपने काम करवा सकेंगे। नए भवन में पार्किंग व आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि कन्या महाविद्यालय भवन की मरम्मत का कार्य करवाकर आमजन की सुविधा अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं एडीएम ने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर समस्त कार्यों का निर्बाध और सुचारू रूप से निर्वहन करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई है, शेष व्यवस्थाएं भी शीघ्र कर दी जाएंगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला कलेक्ट्रेट के कार्मिक उपस्थित रहे।






