राजस्थान स्थापना दिवस समारोह, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय "अन्त्योदय कल्याण समारोह का आयोजन 27 मार्च को

कोटपूतली-बहरोड़, (26 मार्च/भारत कुमार शर्मा) राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय "अन्त्योदय कल्याण समारोह" का आयोजन 27 मार्च 2025 को पंचायत समिति कार्यालय कोटपूतली के सभागार में प्रात: 11.30 बजे से किया जाएगा।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग, डेयरी / स्वायत्त शासन विभाग, उधोग विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, उर्जा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की मार्गदर्शिका का विमोचन, पट्टा वितरण, उपकरण वितरण, डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में राशि का हस्तांतरण एवं फ्लेटो के आंवटियो को चाबी वितरण, दिव्यांगजनो को डिवाईस वितरण किए जाएंगे. साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वी.सी सेटअप के माध्यम से संवाद भी किया जायेगा।
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़ को नोडल अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद को सह नोडल नियुक्त किया है. उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्य करेंगे और उनके अन्य विभागों से समन्वय कर सम्पूर्ण सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.






