रोजगार सहायता शिविर 28 को युवा रोजगार मेले से जुड़कर उठाएं लाभ-रोजगार अधिकारी

भरतपुर, (27 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजस्थान दिवस समारोह के तहत एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 28 मार्च शुक्रवार को प्रातः 9ः30 बजे किला स्थित रोजगार कार्यालय में किया जायेगा।
उप निदेशक जिला रोजगार कार्यालय रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि निजी क्षेत्र की कम्पनी यशस्वी गु्रप जयपुर, जेट फॉर्स सिक्युरिटी एंड स्किल प्रा.लि. सेवर, पुखराज हैल्थ केयर प्रा.लि. भरतपुर, आमधनी प्रा.लि. गुरूग्राम, राज जिंदल हॉस्पीटल एंड रिचर्ज सेन्टर प्रा.लि. भरतपुर, पीएनजी एचआर सर्विस, वावल हरियाणा, बजाज एलायंस लाईफ इंश्योरेंस लि. भरतपुर, जीफॉर एस सॉल्यूषन प्रा.लि. नई दिल्ली, रक्क्षा सिक्युरिटी सर्विस लि. नई दिल्ली, मीडिया टेक टेम्पल भरतपुर, एनआईआईटी लि. गुरूग्राम हरियाणा रोजगार शिविर भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि आईआईटी समस्त ग्रेड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आईटी मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, नर्सेज, सेल्स एक्ज्यूक्यूटिव, मैकेनिक, सहायक कर्मचारी, ऑफिस एक्ज्यूक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड, फील्डमैन एण्ड ऑफीसर, फाईनेंस एक्ज्यूक्यूटिव, ऐजेन्ट, टेक्निकल वर्कर, टेªनी, हैल्पर एवं हाउस कीपिंग स्टाफ के विभिन्न पदों हेतु 5वीं पास, 10वीं, 12वीं, आईटीआई पासआउट/अपेरिंग, डिप्लोमा, बी-टेक, स्नातक/उच्च स्नातक, एएनएम व जीएनएम आदि समस्त योग्यताओं हेतु आयु 18 से 35 वर्ष होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक शिविर में बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता के मूल सर्टिफिकेट्स की फोटोप्रति का एक सैट, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आईडी प्रूफ की फोटोप्रति के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होेंने बताया कि अभ्यर्थियों को आने जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।






