राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित
50 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिलों का मौके पर किया गया वितरण, शुक्रवार को सुशासन उत्सव का होगा आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरूवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला सचिवालय खैरथल तिजारा कि सभागार में किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण - इस अवसर पर भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। अंत्योदय कल्याण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तांतरण, डांग, मंगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपये, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हीलचेयर एवं असिस्टिव डिवाइस, 20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण, माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरण किया गया और ग्रामीण विकास का नया ई - वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। साथ ही प. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना,दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना, दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का विमोचन, एमएलए लैड योजना के तहत विधायक सुनवाई केंद्र, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 150 यूनिट मुफ्त बिजली, मां योजना के तहत न्यू पैकेज एवं मां नेत्र वाउचर योजना तथा गुरु गोवलकर आशांवित ब्लॉक विकास योजना के दिशा निर्देश भी जारी किए गए। कार्यक्रम से पूर्व जवाहर सर्किल जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस के डेढ़ सौ नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिले के लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ - इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 26 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कि योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को 50 व्हीलचेयर एवं सहायक उपकरणों का वितरित कर लाभांवित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, एसडीएम राकेश रावत, श्रम विभाग अधिकारी राकेश चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, आमजन एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
शुक्रवार को सुशासन उत्सव का होगा आयोजन - राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में जिला स्तरीय 'सुशासन उत्सव' का आयोजन शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे से जिला सचिवालय सभागार में किया जाएगा।






