रंग मंच दिवस पर पंचायती पुस्तकालय में किया संगोष्ठी का आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) पंचायती पुस्तकालय भवन में रंग मंच दिवस के अवसर पर नाट्य एवं कला पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रंग कर्मी कैलाश बिहारी शर्मा द्वारा की गई इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा द्वारा रंग मंच दिवस मना कर रंगकर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर खेम सिंह, वीरेन्द्र दाधीच, जगत , मुरारी लाल ,बिजेंद्र अवस्थी ने अपने विचार रखे। बाल कला संगम के सुरेन्द्र , सुभाष ने कला का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जगमोहन, लोकेश अमरचंद कला संगम के कलाकारों सहित अन्य लोग मौजूद थे।






