खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के तत्वावधान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
खाद्य-सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिए गए आदेशानुसार जिला सी.एम.एच.ओ.गौरव कपूर के निर्देशन में भरतपुर जिले के कस्बा वैर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में नई दिल्ली से पधारे गौरव श्रीवास्तव एवं भरतपुर खाद्य-सुरक्षा अधिकारी महेश चन्द शर्मा ने शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को फौस्टैक टैनिंग दी। शिविर में मौजूद व्यापारियों को नकली , हल्के व समय अवधि पार खाद्य सामाग्री को विक्रय करने पर उनसे होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामाग्री एवं स्वच्छता पर ध्यान रखने के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायती श्री दाऊजी महाराज अग्रवाल समाज मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में खाद्य सामाग्री लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने अपने आवेदन देकर लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन भी कराये। शिविर में किराना एवं परचून संघ अध्यक्ष अजय कुमार अजरौदा, मंत्री हेमन्त गर्ग, मनीष गर्ग, महेश मंगल, प्रहलाद,भोला, दीपक गर्ग, रामनिवास सिंघल मौजूद रहे।






