मुंडावर कस्बे के गांव टोडरपुर में बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी के विशाल भंडारे का आयोजन

मुंडावर (देवराज मीणा)
मुंडावर कस्बे के गांव टोडरपुर में श्री श्री 1008 बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इन्द्र यादव समाजसेवी रहे इन्द्र यादव ने बताया कि बाबा पुरुषोत्तम दास जी का आशीर्वाद हमे सभी क्षेत्रवसियों पर बना रहे और बाबा पुरुषोत्तम दास जी के आशीर्वाद से हमारे क्षेत्र में सुख शांति अमन चैन कायम रहे किसानो की फसल अच्छी हो ऐसे प्रोग्रामों से हमारे क्षेत्र में आपसी भाईचारा बने रहे और इस समय फसल कटाई का समय चल रहा है तो बाबा के आशीर्वाद से हमारी फसल सही सलामत घर पहुँच जाए हमे सभी लोगो को मिलकर हमारे यहाँ के मंदिरों को भव्य और शानदार बनाना चाहिए और हम सभी लोगो को हमारे क्षेत्र में सन्तान धर्म को आगे बढ़ाना चाहिए और इस नेक काम में सभी को अपनी अपनी भागीदारी बढ़ा चढ़ाकर हिस्सा लेना चाहिये इस अवसर पर सरपंच पति उम्मेद सिंह ,हुकुमचंद,सुरेंद्र,सुधीर,डॉ मनोज,रामखिलाड़ी,सतीश,अनिल,मोनू,दीपक,मूलचंद,राजेश ,सीताराम प्रजापत, धर्मेंद्र युवा नेता, जयपाल सचिन, और आसपास के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।






