अलवर में गौतस्कर आरोपी की पुलिस ने कराई पैदल परेड

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर में गौतस्करी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी मित्तल को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी की एसएमडी सर्किल से पुलिस कंट्रोल रूम तक पैदल परेड कराई।
गौरतलब रहे कि अलवर शहर में कुछ दिन पहले गो तस्करी की घटना सामने आई थी, जिसमें आरोपी मित्तल मुख्य रूप से शामिल था। वह पिकअप वाहन में गायों को भरकर तस्करी करता था। इस मामले में पुलिस ने मित्तल को गिरफ्तार किया। लेकिन अभी भी अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। सीओ सिटी ने बताया कि मित्तल पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था।
इस अवसर पर सीओ सिटी अंगद शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा और एनईबी थानाधिकारी दिनेश चंद सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभी और भी आरोपी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।






