वैन ने मारी बाईक को टक्कर पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के रामगढ़ थाना अंतर्गत स्थानीय गांव निवाली में एक वैन ने बाईक को टक्कर मार दी एक महिला की मौत हो गई वहीं पति को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नौगावा थाना क्षेत्र के भम्बी का बास निवासी 60 वर्षीय अमर सिंह और राजपूत अपनी पत्नी 55 वर्षीय भगगो देवी के साथ बाइक पर सवार होकर मुंडिया खेड़ा अपनी नवांसी की शादी में जा रहे थे।
तभी रास्ते में रामगढ़ के समीप निवाली गांव में तेज गति से आ रही एक ईको वैन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया जहां हेड इंजरी होने के कारण भगगो देवी की मौत हो गई वहीं पति अमर सिंह का गंभीर हालत में इलाज जारी है। वही रामगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।






