थाना परिसर में खड़े जप्त नब्बे बाइक, एक स्विफ्ट, एक इको कार व एक ट्रैक्टर आग में हुए खाक

अलवर (अनिल गुप्ता) टपूकड़ा थाना परिसर में खड़े जप्त वाहनों में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। आग कि सूचना पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम को दी गई जिसकी सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर जिन्होंने आग पर काबू पाया तब तक थाना परिसर में जप्त खड़ी नब्बे मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट डिजायर,एक इको कार व एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए पुलिस आग लगने के कारणों कि जांच कर रही है ।






