एसडीएम के साथ पानी सप्लाई चेक करने पहुंचे पीएचडी सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता पर सिरफिरे एक युवक द्वारा चाकू से हमला

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत स्थानीय काला कुआ क्षेत्र की पानी की सप्लाई चेक की उसके बाद एसडीएम मौके से चले गए इसके बाद विवेकानंद नगर सेक्टर 4 मे रविवार सुबह एसडीएम के साथ काला कुआं फीडर का दौरा करने के बाद सहायक अभियंता सुनील कुमार यादव और कनिष्ठ अभियंता मोहित गुर्जर व कर्मचारी रामप्रसाद और सुरेश मीणा के साथ जल सप्लाई का निरीक्षण करने पहुंचे तो स्थानीय निवासी मोनू नाम के एक युवक ने उनसे चाबी छीन ली और गाली गलौज करने लगा उसके बाद जब से चाकू निकाल कर सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता पर हमला कर दिया जहां बचाव में दोनों के हाथ में चोट लगी है
वही कनिष्ठ अभियंता का चश्मा भी तोड़ दिया इसके बाद दोनों अभियंता जान बचाकर अरावली विहार थाने पहुंचे और थाने में जानलेवा हमला और राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया सहायक अभियंता सुनील कुमार यादव का कहना है कि यदि वहां से जान बचाकर नहीं भागते तो वह व्यक्ति उनकी जान भी ले सकता था वहीं स्थानीय लोग तमासबीन बनकर पूरा तमाशा देखते रहे






