पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला: सिर फोड़ा
गाली-गलौज करने से रोका था, अस्पताल में इलाज जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली मे गाली गलौज का विरोध करना दो पिता पुत्र को उसे समय भारी पड़ गया जब पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से दोनों के सर फोड़ दिए जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी रुकमान और उसके पुत्र नदीम पर गांव के ही एहसान वसीम और महमूद सहित करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया बीच बचाव में चपेट में आए बनेखान ने बताया कि आरोपियों द्वारा रुकमान के साथ गाली-गलौज किया गया जिसका विरोध करने पर दबंग लोगों द्वारा दोनों पिता पुत्र पर कुल्हाड़ी से सर पर हमला कर दिया जिन्हे गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार जारी है बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी है






