उदयपुरवाटी के लाडले ताराचंद मित्तल का जयपुर में भव्य सम्मान: 'राजस्थान श्री अवार्ड 2025 से सम्मानित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के समाज सेवी तथा आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ताराचंद मित्तल को राजस्थान स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच की ओर से राजस्थान श्री अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। मित्तल को भारत , भूटान तथा नेपाल सरकार के अधिकृत व्यक्तियों के हस्ताक्षरों से अभिनन्दन पत्र,बेज तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। समारोह स्थल पर 25 राष्ट्रों के ध्वज लगे हुए थे। जानकारी के अनुसार भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति तथा पंचशील सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने हेतु मित्तल का नाम प्रस्तुत हुआ था। समाज के अनुकरणीय व्यक्ति के रूप में इनकी पहचान मानी जा रही है। धार्मिक संस्थाओं के साथ साथ अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं ताराचंद मित्तल। समाज में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इनकी पहचान मानी जाती है। मित्तल को जयपुर में सम्मानित होने पर अनेक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने इनको बधाई दी है।






