राजेश्वरी कैला देवी झील का बाड़ा में चैत्र नवरात्र का लक्खी मेला प्रारंभ
300 दुकानें लगी ,48 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है निगरानी, राजस्थान सहित कई राज्यों से आएंगे श्रृद्धालु

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के सुप्रसिद्ध आस्था स्थल राजेश्वरी श्री कैला देवी झील का बाड़ा बयाना में चैत्र नवरात्रि का लक्खी मेला प्रारंभ हो गया है। मेला मजिस्ट्रेट उपखंडाधिकारी दीपक मित्तल और देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त मुकेश मीणा ने आचार्य धरणीधर महाराज एवं महन्त बृजकिशोर शर्मा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की।11 पंडितों की टीम 9 दिनों तक मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं शतचंडी यज्ञ का आयोजन करेंगे। मेले में देवस्थान विभाग ने करीब 300 दुकानों का आवंटन किया है। जिनमें पूजा सामग्री, घरेलू उत्पाद, खिलौने एवं खाद्य पदार्थों की दुकानें शामिल हैं।नवरात्रा के प्रथम दिन श्रृद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। भक्तों ने माता को बीड़ा,पान, बताशा, हलवा, चना एवं मिठाई का भोग लगाया। महिलाएं नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर मां की अराधना कर रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडिशनल एसपी हरीराम कुमावत, डिप्टी एसपी कृष्ण राज एवं सदर थानाधिकारी कृष्ण वीर सिंह मेला क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। मन्दिर के अन्दर एवं बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही मेला क्षेत्र में 48 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। उपखंडाधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि मेले में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। रोडवेज प्रशासन ने भरतपुर डिपो से 20 स्पेशल बसें लगाई है। साथ ही पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। मेला में राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एवं मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।






