जमीनी विवाद को लेकर पिता और पुत्र पर हमला धारदार हथियारों से किया हमला: पुत्र गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रैफर
भरतपुर जिले के रुपवास थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।जिसे रुपवास से जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया है। एक व्यक्ति का उपचार रुपवास अस्पताल में जारी है। घटना रुपवास के गांव सिरसौदा की है।घायल ताराचंद ने बताया कि उनका गांव के ठाकुर अपने सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह ताराचंद अपने पुत्र पुष्पेंद्र के साथ खेत पर गया था। ठाकुर अनेक सिंह का परिवार कहता है कि खेत हमारा है।जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी में अनेक सिंह, सत्येन्द्र, विष्णु , रामनिवास,रनसिंह ने ताराचंद और उसके पुत्र पर पुष्पेंद्र पर लाठी डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर ताराचंद के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे । जिसके बाद दोनों को रुपवास अस्पताल लाया गया। जहां से पुष्पेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया ।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय