चोरी का सामन खरीदने वाले को छोड़ा ? कबाडी से चोरी के टायर सहित अन्य सामान बरामद कर ले गई पुलिस
राजगढ़ (अलवर) कस्बे के टहला बाईपास पर स्थित एक कबाडी के यहां चोर की निशानदेही पर खड़े ट्राले में लगे चोरी के टायरों सहित अन्य सामान को कानोता थाना पुलिस द्वारा बरामद कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार टहला बाईपास पर बसवा बांदीकुई सड़क मार्ग पर कबाड़ी द्वारा कबाड़ सहित अन्य सामान खरीदने का कार्य किया जाता है। उक्त कबाड़ी द्वारा गत दिनों एक चोर द्वारा चोरी से लाए गए करीब आठ टायरों को अपने ट्रक ट्रेलर में लगा लिया।
टायरों सहित ट्रक चोरी का मामला कानोता (जयपुर) में दर्ज होने के बाद कानोता पुलिस ने चोरी के आरोप में एक जने को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने टायरों को राजगढ़ के टहला बाईपास चौराहे के समीप स्थित कबाड़ की दुकान पर कबाड़ी को बेच दिया है।इस पर पुलिस उक्त चोर को राजगढ़ टहला बाईपास पर लेकर पहुंची जहां पर चोर की निशानदेही पर कबाड़ी के आगे ट्रक से टायरों को खुलवा कर चोरी के आठ टायरों सहित अन्य सामान को बरामद कर एक वाहन में भर कर कानोता ले गई।
गौरतलब रहे कि इस प्रकरण में चोर से पूछताछ जारी है। जिसमें कबाड़ी के अलावा अन्य लोगों के लिप्तता नजर आ रही है। लोगों ने बताया कि यहां इस प्रकार के चोरी के टायरों सहित अन्य सामान की खुलेआम खरीद फरोख्त करने एवं कानूनी कार्रवाई शून्य होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहें हैं। आखिर क्यों?
- अनिल गुप्ता