रामगढ़ में निकली श्याम बाबा की धर्म जागरण बाइक रैली: 7 को निकाली जाएगी कलश शोभायात्रा

अलवर (अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के बहादरपुर रोड पर स्थित श्याम बाबा के नवनिर्मित निर्माण मंदिर में पाच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा प्रारंभ हो गई प्राप्त जानकारी जनकल्याण समिति के दिनेश शर्मा एडवोकेट व जवाहर तनेजा ने बताया बाबा श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वार शनिवार से प्रारंभ हो गई यह कार्यक्रम पांच दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 6 मई को वार मंगलवार को सुबह 9:00 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा की धर्म जागरण बाइक रैली प्रारंभ हुई जो कस्बे के मुख्य बाजार से होती हुई अलवर दिल्ली मार्ग से बाबा के जयकारों के साथ उन्हें श्याम मंदिर बहादरपुर रोड पहुंची जहां पर बाइक रैली का रामगढ़ कस्बे के कई स्थानों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया उसके उपरांत मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया गया वार बुघवार 7 मई को श्याम बाबा की कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी इसमें जो महिला कलश लेना चाहेनिशुल्क कलश की सेवा रहेगी आगामी कार्यक्रम8 तारीख को विशाल जागरण का आयोजन होगा 9 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन होगा इस कार्यक्रम में जनकल्याण समिति व श्याम सखा मंडल के जवाहर लाल तनेजा दिनेश शर्मा एडवोकेट कृष्ण पोसवाल महेंद्र गोपालिया रामकुमार यादव मदनमुखीजा श्याम मुखीजा रामोतार शर्मा अनिल जैन समाज सेवी नवलचोघरी गौरव सोनी सत्यम गोयल रवि सतीजा अमित गर्ग रोशन सैनी पंडित नवीन शर्मा टीटू खंडेलवाल संदीप सेन गणेश पाराशर सत्यम गोयल अमित भारद्वाज पत्रकार अनिल जैन संदीप जैन तनुजसतीजा अनेक सेवक मौजूद थे |






