रैणी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित हुआ दिव्यांग रजिस्ट्रेशन कैम्प

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति परिसर मे बजट घोषणा-पत्र 2024-25 के अनुसार दिव्यांगो को कृत्रिम अंग व उपकरण देने के लिए द्विव्याग रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन हुआ जिसमे 10 रजिस्ट्रेशन तो विकलांग प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए दिए गए जिनमे से एक विकलांग प्रमाण पत्र तो कैम्प मे ही जारी कर दिया गया और शेष 9 प्रमाण पत्र अलवर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा जारी किए जावेगे।
इसी तरह से द्विव्याग कैम्प मे 8 आवेदन इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साईकिल के लिए दिए गए जिनमे से पूरे 8 के 8 आवेदन फार्म कैम्प मे स्वीकार कर रजिस्ट्रेशन कर भेज दिए गए जो शायद आगामी मार्च माह मे ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है इस तरह से कुल मिलाकर 18 लाभार्थियो का द्विव्याग कैम्प मे रजिस्ट्रेशन हुआ इस दौरान रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना भी कैम्प मे मौजूद रही । मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी समाज कल्याण विभाग से सतीश कुमार के द्वारा दी गई है।






