रामगढ़ के चंद्रकांत शर्मा ने किया नाम रोशन,प्राप्त किए 98.60प्रतिशत

रामगढ़, अलवर
सोमवार को दोपहर में उच्च मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित किए गए 12वीं विज्ञान के परिणाम में रामगढ़ के चंद्रकांत ने पूरे अलवर जिले में कस्बे का नाम रोशन किया है। कस्बे के दिल्ली रोड पर स्थित लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र चंद्रकांत पुत्र देवी राम शर्मा निवासी रामनगर,रामगढ़ ने विज्ञान वर्ग में 98.60% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है व उपखंड टॉपर भी है।जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्कूल स्टाफ द्वारा चंद्रकांत व उसके माता-पिता का फूल माला विशाल उड़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मिठाई भी बांटी गई। छात्र की माता कमला देवी ने बताया कि छात्र चंद्रकांत पांच बहनों का इकलौता भाई है जो अपने परिवार में चार बहनों से छोटा है। छात्र के पिता देवी राम एक सामान्य श्रमिक है जो मूर्तिकार का कार्य करते हैं जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । विद्यालय निदेशक प्रदीप बख्शी ने बताया कि छात्र चंद्रकांत पूर्व में भी कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षा 2022 में रामगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन कर चुका है। इस छात्रा ने कक्षा 10 में भी 95.83 प्रतिशत प्राप्त कर रामगढ़ टॉप किया था।टॉपर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।इस संजय शर्मा प्रिंसिपल शिवानी यादव भगत सिंह राजेंद्र कुमार बृजेश शर्मा गिर्राज प्रसाद हेमंत भारद्वाज संगीता गुप्ता रेनू शर्मा सतनाम कौर प्रेम सैनी सिमरन को नारायण दत्त श्याम सिंह इत्यादि विद्यालय परिवार के अध्यापक मौजूद थे ।






