अर्पण सेवा फाउंडेशन ने मदर्स डे पर पंछियों के लिए परिंडे लगाए

बहरोड़ (मयंक जोशीला) अर्पण सेवा फाउंडेशन ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में पंछी मित्र अभियान के अंतर्गत ऊटोली ग्राम के द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में व भुंगारका ग्राम में पंछियों के लिए परिंडे लगाए गए, फाउंडेशन सचिव कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अर्पण सेवा फाउंडेशन अपने पंछी मित्र अभियान को लगातार जारी रखते हुए आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में ग्रामीण वासियों के सहयोग से दोनों ही स्थान पर परिंडे वितरण करके पंछियों के लिए पानी, दाना-चुग्गा की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण गतिविधि के जिला संयोजक नवीन शर्मा रहे। नवीन शर्मा ने कहा कि अर्पण सेवा फाउंडेशन प्रकृति संरक्षण व जीव जंतुओं की सेवा के लिए जो कार्य कर रही है, वह साधुवाद की पात्र है, अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पंछी मित्र अभियान से जोड़कर अपने-अपने घरों पर छोटे जीव जंतु पंछियों के लिए पानी के परिंडे व दाना चुग्गा की व्यवस्था करनी चाहिए, यही हम सब मनुष्यों का कर्तव्य व सनातन धर्म है, साथ में इसी प्रकार सेवा कार्य में फाउंडेशन आगे बढ़े इसकी शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान फाउंडेशन अध्यक्ष ओम यादव कोषाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार प्रजापति, फाउंडेशन के सदस्य कृष्ण कुमार यादव, महेंद्र यादव, वीरेंद्र प्रजापति, सोमेंद्र कुमार, अशोक कुमार वैद्य, संदीप कुमार, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, संदीप कुमार यादव, डाक्टर राजकुमार वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।






