उदयपुरवाटी के जमात में GNS स्कूल का हुआ विधिवत शुभारंभ

विद्यालय में बच्चों को संस्कारवान, चरित्र निर्माण व रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा - मोहन सिंह शेखावत

May 5, 2023 - 19:06
 0
उदयपुरवाटी के जमात में GNS स्कूल का हुआ विधिवत शुभारंभ

उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) शहर के चुंगी नंबर 3 के पास झुंझुनू रोड पर स्थित जमात में शिक्षाविद मोहन सिंह शेखावत के द्वारा संचालित GNS स्कूल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। आचार्य प्रदीप शर्मा के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य मोहन सिंह शेखावत द्वारा की गई l वहीं विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ ज्योत्सना सिखवाल मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम में विद्यालय के MD सुशील बिजारणिया, उप प्राचार्य जेपी माहिच व समाजसेवी दलीप असवाल भी मंचासीन रहे। मुख्य वक्ता के रूप में अध्यक्षता कर रहे मोहन सिंह शेखावत ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि बच्चों को संस्कारवान, चरित्र निर्माण व रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा। वहीं डॉ ज्योत्सना सिखवाल ने कहा कि ये विद्यालय एक नए युग का निर्माण करने के लिए प्रगतिशील रहेगा तथा बच्चों व अभिभावकों के लिए एक नई पहचान बनाने का अवसर प्रदान करेगा। विद्यालय उप प्राचार्य जेपी माहिच ने बच्चों को सुलभ करवाई जाने वाली जानकारियों के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी बच्चों को स्कूल बैग व स्कूल यूनिफॉर्म निशुल्क प्रदान की जाएगी तथा साथ ही सैनिकों, पितृविहीन, गरीब, असहाय व अनाथ बच्चों को शिक्षा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। MD सुशील बिजारणियां  के द्वारा सभी को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय में कल से नर्सरी से 12वीं तक की सभी वर्गों की कक्षाएं नियमित रूप से प्रारंभ होंगी। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता मंगल चंद गुर्जर, प्यारेलाल ओलखा, महेंद्र सैनी, मूलचंद गुर्जर, राकेश स्वामी, सरजीत रसगनिया, धीरज जांगिड़, दौलत वर्मा, महावीर प्रसाद सैनी, प्रतिक माटोलिया विकास सैनी, पवन वर्मा, भोलाराम सैनी, राकेश सैनी, प्रियंका चौधरी, ज्योति सैनी, नीतू कुमावत, रवीना तथा रमेश सैनी, लालचंद सैनी, नरोत्तम स्वामी आदि अभिभावक व साथ ही  सैंकड़ो बच्चे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन प्रवक्ता उदमी प्रसाद राठी व सुरेश जाखड़ द्वारा किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................