रक्तवीर सोनी व पारीक को विश्व रक्तदाता दिवस पर किया सम्मानित
मकराना (मोहम्मद शहजाद) विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर के आईएचटीएम विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित समारोह के दौरान बोरावड़ निवासी रक्तदाता सुरेश कुमार सोनी का 59 बार रक्तदान करने तथा बोरावड़ के ही रक्तवीर महावीर पारीक का 22 बार रक्तदान करने के साथ ही 150 से अधिक रक्तदान शिविरों के आयोजन व इन शिविरों के माध्यम से दस हजार से अधिक लोगों से रक्तदान करवाने पर राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के हाथों सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान डॉ. वीर बहादुर सिंह (प्रिंसीपल कंट्रोलर जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर), डॉ. एस के भास्कर (एडिशनल प्रिंसीपल प्रथम जेएलएन मेडीकल कॉलेज अजमेर), डॉ. गीता पचोरी (एडिशनल प्रिंसीपल चतुर्थ), डॉ. पूर्णिमा पंचोरी (अधीक्षक राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर), डॉ. अरविंद खरे (अधीक्षक जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर), डॉ. सम्पत सिंह जोधा (ज्वाइन्ट डायरेक्टर अजमेर संभाग) सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रक्तवीर सोनी व पारीक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केमिस्ट एसोसिएशन मकराना-बोरावड़ के सचिव लॉयन सुरेश कुमार सोनी रक्तदान शिविरों में अब तक 59 बार रक्तदान कर चुके है। इनके साथ ही लॉयन्स क्लब मकराना के अध्यक्ष रहे रक्तवीर लॉयन महावीर पारीक 22 बार रक्तदान करने के साथ ही 150 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर दस हजार से अधिक लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवा चुके है। इसके साथ ही व्हाट्सएप के सोशल ग्रुप जीवनदाता ब्लड ग्रुप व अन्य माध्यमों से अब तक जान पहचान व अनजान लगभग पन्द्रह हजार जरूरतमन्द लोगों को देश के विभिन्न शहरों में रक्त उपलब्ध करवा चुके है।