कब/ बुलबुल का रीजनल लेवल उत्सव के लिए हुआ चयन
गुरला:- भीलवाड़ा 4 मार्च भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशन में 12 से 16 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र गदपुरी हरियाणा में रीजनल लेवल कब बुलबुल उत्सव का आयोजन होगा। जिसमें सहभागिता हेतु भीलवाड़ा जिले से कुडोज किड्स स्कूल के कब मास्टर हंसराज यादव एवं 12कब बालक तथा फ्लॉक लीडर मधुबाला यादव एवं 12बुलबुल बालिकाओं का चयन हुआ है।
स्काउट गाइड संगठन की राष्ट्रीय ट्रेनिंग टीम के सदस्य प्रेम शंकर जोशी ए.एल.टी. (स्काउट) के निर्देशन में आज 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के इन कब /बुलबुल बालकों को यूनिफॉर्म की संभाल, विशाल गर्जना, खेल प्रतियोगिताओं, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना का अभ्यास कराया गया।तथा मिलजुल कार्य करने की भावना, व्यवहार कुशलता, हंसमुखता, चंचलता, उत्तरदायित्व निभाने की क्षमता, दक्षता आदि गुणों के विकास के लिए गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि कुडोज किड्स स्कूल के इन होनहार कब/ बुलबुल बालकों को नियमित अभ्यास कराया जा रहा है।ताकि रीजनल लेवल उत्सव में ये उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर विद्यालय एवं भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। अभ्यास कार्यक्रम में जया मोतियानी, हंसराज यादव, टोनिया कंवर, नंद भंवर, मधुबाला यादव का विशेष सहयोग रहा।
- बद्रीलाल माली