एकता मंच बहरोड़ ने भरा भात दिया सन्देश

बहरोड़ (मयंक जोशीला) कस्बे में पिछले कई वर्षों से एकता मंच द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार में सहयोगिता का काम किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज एकता मंच द्वारा मानवता को एक ऐसी ऊंचाई पर पहुंचा दिया जहां व्यक्ति सोच से परे है गांव शिमला श्यामपुर में शकुंतला देवी जिनके पीहर पक्ष में उनका भात भरने के लिए भाई नहीं है वहीं संरक्षक वेद यादव द्वारा शकुंतला देवी की बेटियों के विवाह पूर्व भात पर शादी में एक नई खुशी का माहौल बना दिया तथा संरक्षक वेद यादव द्वारा बताया गया कि राजस्थान में शादी में बहन को उपहार देने की एक प्रथा है जिसका उद्देश्य बहन की ससुराल में बहन का मान सम्मान में वृद्धि हो, इसे भात भरना कहते हैं। इस कार्यक्रम में गांव से माताएं बहने उपस्थित रही तथा एकता मंच बहरोड के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, महासचिव मोनू यादव, सचिव अक्षय गुर्जर, रोहिताश वर्मा, महिला महासचिव मिकी, रोशनी यादव, सुनीता यादव एवं एकता मंच बहरोड के सदस्य उपस्थित रहे।






