रोडवेज बसों का हो संचालन, सोडावास से बानसूर मार्ग पर यात्री रहते परेशान
निजी में सफर मजबूरी

सोडावास (मयंक जोशीला) सोडावास से बानसूर स्टेट हाईवे 52 पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से यात्री रोजाना परेशान रहते हैं। निजी वाहनों में बैठना सवारी के लिए मजबूरी है। रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से जल्द घर पहुंचने के लिए निजी वाहन ही सहारा है। इसी समस्या को लेकर पत्रिका संवाददाता ने यात्रियों के विचार जाने।
- रोडवेज बसों का संचालन ही नहीं
बलराम चंदेला, एडवोकेट, दैनिक यात्री, आलनपुर का कहना है कि- सोडावास बानसूर स्टेट हाईवे 52 पर रोडवेज बसें नहीं चलने से सभी को परेशानी हो रही है। बसों के अभाव में निजी वाहन ही आवाजाही का सहारा है, लेकिन जब तक जीप औवरलोड नहीं हो जाती तब तक वाहन रवाना नहीं होता है। मजबूरन जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है। रोडवेज बसों के अभाव में निजी में सफर मजबूरी है। स्मारक पर रोडवेज की बसों का संचालन होना चाहिए।..... ।
जनता की पुकार... सुनो सरकार.. सोडावास से बानसूर रोडवेज बसों का न चलना चिंता जनक मुद्दा है । जब सरकार ही जनता की समस्या का समाधान नहीं करे तो और कौन करेगा ? इस मार्ग पर यात्रियों को रोजाना परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे इस मार्ग पर करीबन पांच दर्जन गांव की जनता इस मार्ग पर वाहनों का इंतजार करती है। इस संदर्भ में स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत को जनता की पुकार सुन समस्या का समाधान करवाना उनका फर्ज व कर्तव्य भी बनता है। ताकि जनता को मूलभूत सुविधाएं मिले






