जिला प्रभारी मंत्री 13 को एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे भरतपुर

भरतपुर, 12 मई। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भरतपुर आयेंगे। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को दोपहर 02.30 बजे जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला प्रभारी मंत्री विभागवार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन, अब तक हुई प्रगति एवं जिले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण व संवेदनशील मुद्दों पर समीक्षा करेंगे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






