गौतस्करों की दबंगई, महिला पर किया पथराव और फायरिंग

अलवर,राजस्थान
अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को जिला कलैक्टर निवास के पीछे गौतस्करों ने एक गोवंश को उठाने की कोशिश की। इस दौरान पास ही रह रही महिला अंजना दीवान ने विरोध किया तो गौतस्करों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। अंजना दीवान ने साहस दिखाते हुए अपनी गाड़ी से गौतस्करों का पीछा किया। स्कीम नंबर 2 तक पीछा करने पर गौतस्करों ने कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी।
घटना के दौरान महिला की गाड़ी के शीशे टूट गए और शराब की खाली बोतलें गाड़ी में मिलीं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में थे। अंजना दीवान ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गौतस्करों की गाड़ी फरार हो चुकी थी।
गौरतलब रहे कि अंजना दीवान पशु प्रेमी परिवार से हैं और नियमित रूप से पशुओं की सेवा करती हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पशु प्रेमी वरुण विरमानी, गोमा सरदार, मयंक शर्मा, ऋचा भारद्वाज और बौनी पहलवान मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता






