बच्चों के झगड़े में छिड़ा खूनी संघर्ष: गर्भवती महिला समेत चार घायल, लूटपाट का आरोप

अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पलखड़ी गांव में बच्चों के आपसी झगड़े ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में एक गर्भवती महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमला करने वालों ने मारपीट के साथ-साथ लूटपाट भी की।
जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली अजूबा, जो कि चार महीने की गर्भवती है, उसके बच्चों का विवाद पड़ोस के बच्चों से हो गया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी मौसम, मुबारीक, अरशद, शाहिद सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने कुल्हाड़ियों से लैस होकर अजूबा के परिवार पर हमला कर दिया।
हमले में अजूबा, अतरबी, मकसूद और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने अजूबा के गले से दो तोले की सोने की हसली और आरिफ की जेब से 40,000 रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए।मामले की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर जहां शुरू कर दी है।
- अनिल गुप्ता






