संत बिहारी दास महाराज का मेला भंडारा 21 मई को

बहरोड़ (मयंक जोशीला)। आश्रम संत बिहारी दास महाराज माजरी कलां में बुधवार 21 मई को भंडारे व मेले का आयोजन होगा। मंगलवार 20 मई को शाम सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। बुधवार सुबह 8.15 बजे पंडित महेश जोशी के सानिध्य में हवन-यज्ञ व दिनभर भंडारे व मेले का आयोजन होगा व दिनभर महाशय गायक कलाकार मनोज सैन की पार्टी के द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति पेश की जायेगी। भंडारे व मेले का आयोजन माजरी कलां, माजरी खुर्द, विजयसिंहपुरा के ग्रामवासियों व भक्तजनों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।






