जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों का किया सम्मान

Dec 14, 2024 - 22:34
 0
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों का किया सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)

कोटपूतली-बहरोड़, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी के साथ प्रत्येक जिले में भी जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, जेवीवीएनएल, महिला अधिकारिता विभाग एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।

  इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान राजीविका विभाग के माध्यम  नमो ड्रोन दीदीयों तथा लखपति दीदीयों का सम्मान जिला जिला कलेक्टर तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल द्वारा किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फण्ड के हस्तान्तरण हेतु चेक प्रदान किए गए।
साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए की अतिरिक्त किश्त योजना का शुभारम्भ किया गया जिसके तहत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया गया। वहीं महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जिले की  लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपए प्रति लाभार्थी की राशि का हस्तांतरण किया गया। इसके पश्चात् जेवीवीएनएल के माध्यम से महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण भी किया गया। इसी के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अन्तर्गत बच्चों को प्रोत्साहन किट वितरित किए गए। इसके साथ ही जिले में पांच नवीन आंगनवाड़ी केंद्रों की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

  9 बालिकाओं को किया स्कूटियों का वितरण

इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग  के माध्यम से विभिन्न स्कूटी वितरण योजनाओं के तहत अतिथियों द्वारा 9 बालिकाओं को स्कूटियों का वितरण किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, विराटनगर उपखंड अधिकारी अमिता मान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सतपाल यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

 अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन आज

राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार, 15 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे से राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली के सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................