उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी को काटली नदी बचाने का माँग पत्र सौंपा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) झुंझुनूं जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आई राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी को काटली नदी बचाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।
इंद्रपुरा ग्राम के नव निर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय के लोकार्पण अवसर पर पधारी राज्य की वित्त व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी को मदन लाल खैरवा धोलाखेड़ा व ईश्वर लाल शर्मा हुक़्क़मपुरा के नेतृत्व में प्रस्तुत ज्ञापन में शेखावाटी की जल जीवन रेखा काटली नदी को लुप्त होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में नदी क्षेत्र के बजरी खदानों को समतल कर राज्य के ग्रीन बजट का पैसा काटली नदी को पुनर्जीवित कर इसके संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार के बजट को खर्च करने की मांग की ।
सरस्वती रूरल एन्ड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी झुंझुनूं द्वारा चलाये जा रहे काटली नदी बचाओ जन अभियान के सयोंजक सुभाष कश्यप के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है । स्थानीय किसानों के हस्ताक्षर सहित दिए गए ज्ञापन में धोलाखेड़ निवासी मदनलाल खैरवा, मनीराम स्वामी, दीपक कुमार, अमरसिंह, इंद्रपुरा निवासी प्रह्लाद सिंह, बामलास निवासी ईश्वर लाल शर्मा हुकमपुरा इत्यादि ने उपमुख्यमंत्री को काटली नदी के अतीत व वर्तमान की स्थिति से अवगत कराया ।






