कांग्रेस के प्रभारी पहुंचे उदयपुरवाटी, दावेदारों ने दिखाई ताकत: 2किलोमीटर लम्बा चला काफिला
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) राजस्थान विधानसभा के चुनाव नजदीक है जिसके चलते विभिन्न पार्टियों के प्रभारी फीड बैक लेने विधानसभा का दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रभारी, पर्यवेक्षक उदयपुरवाटी के गणपति मैरिज गार्डन पहुंचे। सभी कांग्रेस की टिकिट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ दम दिखाया। लेकिन कांग्रेस से दावेदार संदीप सैनी चर्चा में रहे। संदीप सैनी का काफिला 2किलोमीटर लम्बा था जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति बनी। गणपति गार्डन में हुई सभा के बाद संदीप सैनी के समर्थक डटे रहे। इसके बाद संदीप सैनी सभा को संबोधित किया। संदीप सैनी ने कहा कि अबकी बार गहलोत सरकार को फिर से मजबूत बनना है। उदयपुरवाटी से गुंडाराज को खत्म करना होगा। एससी एसटी भाईयो की जमीनें मुक्त करानी होगी। उनको न्याय दिलाना होगा और यह तभी संभव होगा जब आप मुझे विधानसभा भेजेंगे। साथ मे पूर्व सरपंच बुधराम सैनी, अंकित वाल्मीकि, राम सिंह मेघवाल ,सतबीर मेघवाल ,रामनिवास चौधरी, भोम सिंह चौधरी, तेजपाल पचलगी ,रोहतास मेघवाल ,मूलचंद पौख, राजपाल सैनी छात्र संघ अध्यक्ष विनोद मेघवाल ,लक्ष्मण मनकशस, दीपक गोरा सीथल ,रामनिवास मेघवाल, बड़ा गांव ,श्री राम बड़ा गांव ,पंकज पूनिया आदि युवा कार्यकर्ता रहे मौजूद थे l