पंचायत समिति वैर में लगाये जा रहे हैं आधार कैम्प

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) विधार्थियों के आधार आईडी बनवाने में आ रही समस्याओं एवं आमजन की परेशानियों को देखते हुए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति परिसर वैर में दिनांक 14.05.2025 से आधार नामांकन /संशोधन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ब्लांक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के प्रोग्रामर ओमहरि ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार विधार्थियों एवं आमजन की सुविधा के लिए पंचायत समिति परिसर वैर में दिनांक 14.05.2025 से आधार नामांकन/ संशोधन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आमजन द्वारा नया आधार नामांकन के साथ -साथ संशोधन भी करवाया जा सकता है।






