भरतपुर में 105 बाइकों से निकाले मोडिफाई साइलेंसर: सड़क पर मोडिफाई साइलेंसर बिछाकर चलवाया रोलर
धमाके की आवाज कर फैलाते थे दहशत

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर ट्रैफिक पुलिस ने 105 बाइकों के मोडिफाई साइलेंसरों को नष्ट किया गया। सभी साइलेंसरों को रोड पर बिछाकर और उन पर रोलर चला कर नष्ट कर दिया।इन साइलेंसरों से असामाजिक तत्व रोड पर पटाखे की आवाज कर दहशत फैलाते थे। पहले ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों को जब्त किया और बाद में साइलेंसरों को निकलवाया।ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोग अपने दुपहिया वाहनों में मोडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज करते हैं। ऐसे वाहनों से इलाके में दहशत फैलती है। आमजन डर जाते हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 105 वाहन जब्त किये। जब्त किए वाहनों से साइलेंसर निकलवा दिये। आज सभी साइलेंसरों को ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के सामने सड़क पर बिछाकर रोलर चलवा दिया। सभी मोडिफाई साइलेंसरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा इसलिए किया कि जिससे आमजन में यह मैसेज जाए कि जो कम्पनी के साइलेंसर है उन्हीं का उपयोग किया जाए। वाहनों का मोडिफिकेशन करवा कर उपयोग न करें। वाहनों से सड़क पर पटाखे चलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस को दें। ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।






