अवैध खनन के बजरी से भरे ट्रैक्टरों को जप्त करने गयी रैणी पुलिस के साथ महिला-पुरुषों ने की मारपीट
राजगढ़ (अलवर)अवैध खनन के बजरी से भरे ट्रैक्टरों को जप्त करने गयी रैणी पुलिस के साथ महिला-पुरुषों ने मारपीट व धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। रैणी थाने के एएसआई भोलाराम ने बताया कि देर रात्रि थानाधिकारी राजेश मीना मय जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन बजरी रोकथाम के लिए कार्यवाही की जा रही थी। तभी सूचना मिली की तीन ट्रैक्टर बजरी से भरे परिवहन करते हुए भूड़ा की तरफ आ रहे थे। जिस पर नाकेबंदी की गई व उन्हें बहादुरपुर तिराहे पर रोक लिया। तभी ट्रैक्टरों चालको द्वारा बहादुरपुर गांव में अपने मिलने वालो को फोन कर लिया। जिस पर करीब 50 पुरुष व 20 महिलाएं आगयी। ट्रैक्टर चालको ने उनके आते ही पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ा मारने का प्रयास करते हुए बहादुरपुर में दो घरों में ट्रैक्टरों को घुसा दिया। जहां उन्होंने बजरी को खाली कर दिया। जब पुलिस ट्रैक्टरो को थाने पर लाने का प्रयास किया तो वहाँ महिला व पुरुषों ने राजकार्य में बाधा करते हुए मारपीट व धक्का-मुक्की की। जिस पर मामला पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू क रदी है।