नौगावा 251 कलशो के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा

नौगांवा (छगन चेतीवाल) नगरपालिका मे सीताराम मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने आज 251 कलशो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। पंडित रामकिशोर शर्मा ने बताया की नौगावा मे स्थित बरसो पुराने सीताराम मंदिर के प्रति कस्बेवासियों मे बड़ी आस्था है। मंदिर का सौंदर्यकरण किया गया है। मंदिर मे दो दिवसीय सीताराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। आज कस्बे की महिलाओ के द्वारा 251 कलशो के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में डीजे बैंडबाजों एवं विभिन्न झाकियों के साथ सीताराम मंदिर से रवाना हुई। कलश यात्रा नगरभ्रमण करते हुए नौगावा के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस सीताराम मंदिर पहुंची। कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। समाजसेवीयो के द्वारा कलशयात्रा के दौरान जलपान की व्यवस्था की गई। 18 मई को मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। उसके पश्चात् श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा






