ज्ञान कुटीर कम्प्यूटर संस्थान पर महिला बैच का शुभारम्भ

सोडावास. (मयंक जोशीला) सोडावास कस्बे मे ज्ञान कुटीर कम्प्यूटर संस्थान पर महिला एंव बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित निशुल्क महिला बैच का शुभारंभ शनिवार को विधि विधान से किया गया । कार्यक्रम में भाजपा नेता नीरज भारद्वाज ने कहा कि सभी योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सोडावास ,मुकेश मीणा, शिक्षाविद मोनिका शर्मा, संस्थान संचालक आभास शर्मा, हिंमाशु रोहिल्ला, सुरेश सैन, राजेश चौहान एंव छात्र और छात्राए मौजूद रहे। इस अवसर पर संचालक आभास शर्मा ने कहा की विद्यार्थी हमारे देश की नींव है।आज का युवा हमारे कल के भारत का भविष्य है । हमें विधार्थियों मे शिक्षा के साथ साथ मौलिक संस्कार का पाठ पढाने की अतिआवश्यकता है ।






