अलवर आर्ट्स कॉलेज पुलिया के नीचे मथुरा -बाड़मेर ट्रेन की चपेट में आने से 78 वर्षीय महिला की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर की आर्ट्स कॉलेज पुलिया के नीचे मथुरा से बाड़मेर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से 78 वर्षीय महिला ललिता देवी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जीआरपी हेडकांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि मृतक महिला ललिता देवी पत्नी मांगेलाल सेनी, निवासी कृष्णा कॉलोनी, स्कीम 10 की रहने वाली थी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि ललिता देवी मानसिक रूप से बीमार थीं और अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थीं। आज सुबह भी वह नहाने और खाना खाने के बाद बिना किसी को जानकारी दिए घर से बाहर गई थीं। परिजनों को सूचना मिलने पर वे जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया। जीआरपी अलवर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।






