कबाड़ गौदाम विवाद : मछली मोहल्ला में दो पक्षों में पथराव, सरकारी जमीन पर कबाड़ की दुकान लगाने के लिए हुआ विवाद
सड़कों पर हर तरफ बिखरे कांच के टुकड़े और पत्थर।

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर में गोवर्धन गेट क्षेत्र के मच्छी मोहल्ले में सरकारी जमीन पर स्थित कबाड़ के गौदाम के संचालन के विरोध को लेकर यासिर एवं साबिर पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई। झगड़े में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर कांच की बोतलें और पत्थर फैंके। झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए। दोनों पक्षों में झगड़े के दौरान जमकर हुए पथराव के बाद सड़क पर पत्थर और कांच की बोतल के टुकड़े पड़े हुए मिले। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के गोवर्धन गेट के पास स्थित मछली मौहल्ला मे सुबह अचानक से यासिर एवं साबिर पक्षों मे जमकर पथराव शुरू हो गया। पथराव मे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर तुरंत स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की।
प्राप्त जानकारी अनुसार मछली मौहल्ला निवासी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि दूसरा पक्ष काफी समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर कबाडे का काम कर रहा है जिसमे कुछ दिनों पहले बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। आगजनी के हादसे के बाद उन्होने कबाडे़ का काम करने वाले दूसरे पक्ष से सरकारी जमीन पर काम न करने के लिए बोला तो दूसरे पक्ष के लोग भडक उठे और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया।






