खबर का असर: छोड़ भागे भूमाफिया मैदान अवैध रूप से सरकारी नाले अतिक्रमण के साथ प्लाटिंग करने का प्रयास
खबर चलने के बाद भूमाफिया पत्थर रोडी आदि छोड़ कर भाग गए। गौरतलब रहे कि गत दिनों उक्त समिति चलने के बाद रेवेन्यू विभाग हरकत में आया। तथा गुप्त रूप से भू-माफिया ग्रुप को सूचना देकर काम को रूकवा दिया गया।
अवैध रूप से सरकारी नाले पर निर्माण कार्य कर प्लाटिंग करने का मामला। जिम्मेदार अधिकारी मौन। आखिर क्यों?
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के अलवर राजगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित कारोठ ग्राम के श्मशान घाट के समीप सरकारी नाले पर अतिक्रमण करने के साथ समीप सटी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं भूमाफिया लोगों द्वारा वन क्षेत्रों से अवैध रूप से खनन कर पत्थर, मलबे को खेतों, कृषि भूमि , सरकारी नालों को भर कर अवैध रूप से प्लाटिंग कर चांदी काटी जा रही है। इस प्रकार अवैध रूप से सरकारी और खेतों में प्लाटिंग करने कि शिकायत राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को किए जाने के बावजूद अवैध रूप से प्लाटिंग करने के साथ साथ सरकारी नाले तथा खेतों पर अवैद्य रूप से निर्माण का सिलसिला जारी है।






