उलूपुरा के आनंद आश्रम में शिवमहापुराण कथा; 5121 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
शिव महापुराण कथा में भगवान शिव की महिमा का हुआ वर्णन

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर के गांव उलूपुरा स्थित आनंद आश्रम में 5121 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।संत शोभानन्द भारती की उपस्थिति में चल रहे इस रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु हवन की आहुतियां दे रहे हैं। आनंद आश्रम में चल रही शिव महापुराण कथा में कथावाचक स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अपने मुखारविंद से भगवान शिव की महिमा का मार्मिक वर्णन किया। साथ ही कथा के समापन पर लोगों को भक्ति के प्रति जागरूक किया।
स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने युवाओं को सनातन संस्कृति की ओर लौटने का आव्हान किया। साथ ही कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने माता-पिता को बोझ समझते हैं । लेकिन वही माता-पिता है जिन्होंने अपने दुख दर्दों को नजर अंदाज करते हुए लालन-पालन कर इस घरा के लायक बनाया है। रुद्र महायज्ञ में दिन प्रतिदिन उपखंड सहित आस पास के श्रेत्रों से हजारों श्रद्धालु शिव महापुराण कथा एवं रुद्र महायज्ञ में आहुति देने के लिए पहुंच रहे हैं । साथ ही भक्तगणों के द्वारा भक्ति में सराबोर होकर नृत्य भी किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतिदिन रुद्र महायज्ञ शांति पूर्ण तरीके से किया जा रहा है।






