श्री ब्राह्मणी माताजी मंदिर व श्री एकलिंग नाथजी महादेव (देवासी सुकेल गौत्र)परिवार नवनिर्मित मंदिर मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
29, 30,31 मई को होगी विशाल भजन संध्या
तखतगढ़ (बरकत खान) बिसलपुर मे वोवल खेड़ा श्री ब्राह्मणी माताजी मंदिर,श्री एकलिंग नाथजी महादेव मंदिर (देवासी समाज सुकेल गौत्र) परिवार नवनिर्मित मंदिर मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुभारंभ 29/5 से विशाल देशी भजन राणु देवासी ईसरा,30/5 को विशाल भजन संध्या कलाकार सरिता खारवाल पार्टी एन्ड मेला महाप्रसादी 31/5 को मेला समापन देशी भजन धूमधाम से होगा साधु-संतों, की मौजूदगी मे बिसलपुर वोवल खेड़ा मंदिर की धन्य धरा पर नव निर्मित मंदिर मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव होगा शुभारंभ गुरुवार 29/5/ 2025 से 30,31 तारिख तक शनिवार को समापन इसकी जानकारी कमेटी अध्यक्ष लालाराम देवासी देते हुए जानकारी डीके देवासी को गुरुवार रात्रि को देशी भजन संध्या पर शुक्रवार को भव्य विशाल जागरण भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें ख्यातिनाम भजन कलाकार सरिता खारवाल एंड पार्टी होंगी और देशी भजन कलाकार राणु देवासी ईसरा अन्य कलाकारों भी प्रस्तुति देंगे






