अमृत मित्र पहल के तहत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)। केन्द्र सरकार की ओर से अमृत मित्र 2.0 के तहत महिलाओ ने वृक्षों के लिए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ डॉ. कोहली पार्क कृष्णा नगर एवं गौरव बेटी पार्क मुखर्जी नगर में किया गया।
नगर निगम सचिव ने बताया कि इस दौरान भारत सरकार के आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से अमृत मित्र पहल के तहत महिलाएं वृक्षों के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम भरतपुर क्षेत्र के चार चिन्हित स्थानों का स्वयं सहयता समूहों की महिलाओं ने निरीक्षण कर पौधारोपण का स्थान देखा इन स्थानों पर 5 जून से पौधारोपण अभियान शुरु किया जावेगा। सभी उपस्थित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को किट वितरित की गई एवं सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता राजुल शर्मा, सहायक अभियन्ता सीमा मीना, जिला परियोजना अधिकारी गणेश राम मीना, यतेन्द्र शर्मा, सुमन गुप्ता एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।






