माली समाज ने कोटड़ी थाने पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन: एक व्यक्ति पर लगाया समाज की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली के नेतृत्व में माली समाज के कई सैकड़ों लोगों द्वारा कोटड़ी थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कोटड़ी निवासी छीतर माली ने बताया कि माली समाज द्वारा दिये गये ज्ञापन में कोटड़ी तहसील के भगवानपुरा निवासी सोहन लाल पुत्र नगजी राम माली द्वारा समाज के 24 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के खिलाफ झूठा परिवाद दर्ज करवाने व समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने को लेकर आज कोटड़ी तहसील के आस-पास ग्रामीणों सहित कई सैकड़ों माली समाज के लोग थाने के बाहर प्रदर्शन कर सोहन लाल माली के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। झूठा प्रकरण दर्ज करने व समाज की प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर माली समाज के लोगों में जबरदस्त नराजगी जताते हुए कड़े शब्दों में इस पूरे प्रकरण की निंदा की। ज्ञापन से पूर्व माली समाज के सभी लोग कोटड़ी स्थित चारभुजा मंदिर परिसर में बनी माली समाज की धर्मशाला में एकत्रित हुए व इस पूरे प्रकरण को लेकर काफी गंभीर चर्चा की गई। तत्पश्चात् वहां से वाहन रैली के रूप में कोटड़ी थाने पहुंचकर कोटड़ी थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
इस अवसर पर जमना लाल माली, कन्हैया लाल माली, उदय लाल माली, भैरू माली, सोहन लाल माली, महावीर माली, कालू माली, कालू लाल माली, कल्ला उर्फ कल्याण माली, भैरूलाल माली, कैलाश माली, रोशन माली, नानूराम माली, प्रभु लाल माली, सत्यनारायण माली, हजारी लाल माली, उंकार लाल माली, रामेश्वर माली, कैलाश माली, छीतर लाल माली, सत्यनारायण माली, भैरू माली, लाला राम माली, बद्री लाल माली, उरजण माली, श्याम लाल माली, बन्ना लाल माली, कैलाश माली, राजू माली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।






