पीला जोड़ा आश्रम पर विशाल धर्म सभा का 28 को होगा आयोजन, 12 जून से 20 जून तक आयोजित होगा 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ

उदयपुरवाटी ( सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना के पास नापावाली के नजदीक संतों की तपोस्थली पीला जोड़ा आश्रम परिसर में 12 जून से 20 जून तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ की तैयारी इन दिनों जोर शोर से चल रही है l आयोजन श्री श्री 108 श्री मोहन दास जी महाराज से मिली जानकारी के अनुसार यज्ञ को सफल बनाने के लिए गांव-गांव व ढाणी ढाणी में लोगों को पीले चावल देकर न्योता दिया जा रहा है एवं पोस्टर का विमोचन किया जा रहा है l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा इन दोनों प्रचार-प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है l भावरिया के अनुसार यज्ञ में बैठने वाले जोड़ों की भी होड़ लगी हुई है l 12 जून को एक विशाल कलश यात्रा के साथ यज्ञ का आगाज होगा जिसमें सैकड़ो महिलाएं भाग लेंगी l 20 जून को पूर्णाहुति होगी एवं भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों के तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भंवरिया ने बताया कि 108 कुंडी श्री राम महायज्ञ का महत्व बहुत ज्यादा है यह एक ऐसा धार्मिक आयोजन है जो भगवान राम के प्रति भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है l यह महायज्ञ में 108 कुंड होते हैं जिम हवन किया जाता है और भगवान राम के राम का जाप किया जाता है l आपको बता दे की यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया पिछले 50 सालों से कई यज्ञों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं l भावरिया को कई यज्ञ करवाने का अनुभव भी हो चुका है इतना ही नहीं साधु संतों का आशीर्वाद भी भावरिया पर हमेशा बना रहता है l






