क्षत्रिय जन संसद तहसील अध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

लक्ष्मणगढ (अलवर/ कमलेश जैन) श्री क्षत्रिय जन संसद लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष डा बाबू सिंह चौहान बिचगावा ने एमडी प्रॉपर्टी के हॉल में आज सभा का आयोजन किया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री रामचन्द्र जी कि पूजा व दीप प्रज्वलित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया।तहसील पदाधिकारीयो ने समाज सेवा के संकल्प सहित मूक पक्षीओ के लिए पानी के परिन्डे का अभियान का भी शुभारम्भ किया ।राजपूत समाज झाकडा मे हुई मासूम बच्चे की अभी हाल ही में निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त कर 2 मिनट का मौन रखा। इस हत्या कि उच्च स्तर पर जांच को लेकर अधिकारियों से मिला जाएगा।
सभा में पदाधिकारी नियुक्ति संरक्षक राम सिंह मौजपुर,विजय सिंह राघव,विक्रम सिंह नरूका प्रवक्ता रघुवीर सिंह नरूका खोहरा, उपाघ्यक्ष नवल सिंह नरूका बिचगावा,भाग सिंह चौहान दिवली,संगठन मंत्री सुमेर सिंह नरूका माणकपुर, कोषाध्यक्ष अजित सिंह नरूका अडोली,मिडिया प्रभारी जसवंत सिंह नरूका खोहरा,कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह चौहान घारा का बास ,व्यवस्था प्रभारी दशरथ सिंह चौहान लक्ष्मणगढ़ आदि मौजूद रहे।






