12 वीं कला वर्ग में किशोरी पंचायत परिक्षेत्र में आस्था शर्मा ने लहराया अपना परचम, सरकारी स्कूल में पढ़कर 93.20 प्रतिशत अंक किए प्राप्त

गोलाकाबास/किशोरी (रितीक शर्मा) 12 वीं कला वर्ग परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरी की छात्रा आस्था शर्मा पुत्री राकेश शर्मा (पत्रकार ) ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचायत परिक्षेत्र में टॉपर रही है। आस्था शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी राकेश शर्मा पत्रकार है व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी के संगठन के साथ जुड़े हुए है। जबकि माताजी बिमला देवी गृहणी है। दादाजी कैलाश चंद सरस पार्लर संचालित करते है जबकि दादीजी मेवा देवी गृहणी है छोटा भाई सचिन पढ़ाई कर रहा है। आस्था ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा उन्होंने नियमित रूप से घर पर 6 - 8 घंटे तक पढ़ाई की है। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों,अपने परिजन, दीदी मिथकेश शर्मा व अपनी कठोर मेहनत को दिया है। आस्था का सपना कठोर मेहनत करते हुए प्रशासनिक सेवा में चयनित होना है। आस्था के पंचायत परिक्षेत्र में टॉपर रहने पर परिजनों ने मिठाई बांटकर ख़ुशी जताई। आस्था ने बताया कि रात्रि में कई बार बिजली नहीं आने पर टॉर्च जलाकर भी पढ़ाई करी है। आस्था ने बताया कि सत्र की शुरुवात में परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए थानागाजी के एक निजी स्कूल में भेजा था मगर वहां किसी अध्यापक ने उसे आर्ट सब्जेक्ट छोड़कर साइंस सब्जेक्ट लेने के लिए दबाव बनाया तो वह व्यथित हो गई और घर आकर परिजनों से कहा कि मैं सरकारी स्कूल में पढ़कर ही स्कूल को टॉप करके आपका नाम रोशन करूंगी मगर मैं निजी स्कूल में पढ़कर अध्यापकों द्वारा थोपे हुए प्रेक्टिकल सब्जेक्ट में प्रतिशत नहीं बनाउंगी और कला वर्ग में ही अच्छी प्रतिशत बनाउंगी। आस्था ने कठोर मेहनत करते हुए सपने को सच कर दिखाया।






