जिला कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता, दिव्यांग का हाथों हाथ करवाया आवेदन

May 23, 2025 - 21:03
 0
जिला कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता, दिव्यांग का हाथों हाथ करवाया आवेदन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)

नारायणपुर:- जिला प्रशासन कोटपुतली बहरोड़ आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। इसका उदाहरण गुरुवार को सामने आया जब जिला कलक्टर ने न केवल महीपाल का पेंशन आवेदन करवाया बल्कि तत्काल स्वीकृत भी करवाया। महीपाल, जो एक निर्धन एवं दिव्यांग व्यक्ति हैं अपने परिवार, पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन करने का प्रयास किया, परंतु फिंगरप्रिंट न आने के कारण उनका आवेदन तकनीकी अड़चनों में उलझ गया। तहसील नीमराना के ग्राम कायसा के निवासी 38 वर्षीय महीपाल एक गंभीर दुर्घटना में अपनी उंगलियों के फिंगरप्रिंट गंवा चुके थे।फिंगरप्रिंट नहीं आने के कारण उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने बताया कि महीनों तक उन्होंने ई-मित्र केन्द्रों, पंचायत समिति कार्यालयों और तहसील के चक्कर लगाए, लेकिन समाधान नहीं मिला।अंततः गुरुवार को उन्होंने अपनी समस्या को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी और तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए पंचायत समिति नीमराना के विकास अधिकारी नरेन्द्र शर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल को प्रकरण का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।निर्देशानुसार सहायक विकास अधिकारी  ने तत्परता दिखाते हुए महीपाल की पास के ई-मित्र केन्द्र पर जनआधार की E-KYC प्रक्रिया करवाई। आधार, जनआधार एवं बैंक विवरण संकलित कर उनका सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवेदन न केवल स्वीकृत करवाया गया, बल्कि पेंशन स्वीकृति आदेश भी तत्काल जारी करवा दिया गया। महीपाल ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................